Mobile POCO लॉन्च किया है अपना नया फोन जो है कि POCO F7 5G इसकी खास बात यह है कि इसमें 7550 mAh बैटरी मिलेगी और यह फोन होगाSnapdragon processor से लोडेड| तो चलिए देखते हैं इस फोन के बारे में इसमें क्या-क्या नए Features और नई चीज बुक होने लॉन्च की है |
POCO मंगलवार यानी 24 जून 2025 को अपना नया स्मार्टफोन जो की POCO F7 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है |पोको एक चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी है |पोको F7 फोन ऑफीशियली फ्लिपकार्ट इंडिया से लिया जा सकता है | POCO F7 5G को 6 .83 इंच का एलइडी डिस्पले है |और जिसका रिफ्रेश रेट है 120 HZ ब्राइटनेस है 3200 नीड्स |
POCO F7 5G में 7500 mAh की बैटरी है और जिसको चार्ज करने के लिए 90 वाट का चार्जर बॉक्स के अंदर दिया जाता है यह फोन 22.5 वाट का रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है|
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन का है और 12 GB LPDDR5X RAMऔर GB UFS 4.1 storage दिया जाता है यह फोन HyperOS 2.0 बेस्ड ऑन Android 15 के ऊपर चलता है |
इस फोन में 50 MP पिक्सल का Camera दिया जाता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस use किया गया है इसके साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है|
अब बात करते हैं इसके कलर ऑप्शंस के बारे में यह फोन तीन कलर में अवेलेबल है Cyber Silver, Frost White and Phantom Black|